स्टार्च कंपनियों की डिमांड निकलने से मक्का तेज
अक्टूबर में आएगी मध्य प्रदेश की नई फसल
जयपुर, 8 अगस्त। महाराष्ट्र, हरियाणा एवं साउथ में स्टार्च कारखानों की निरंतर डिमांड निकलने से स्थानीय थोक मंडियों में मक्का के भाव उछल गए हैं। दो सप्ताह के अंतराल में मक्का की कीमतों में करीब 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। हरियाणा डिलीवरी मक्का (नेट पेमेन्ट) 1415 रुपए प्रति क्विंटल में व्यापार हो रहा है। इसी प्रकार पंजाब डिलीवरी 1425 रुपए तथा अजमेर लाइन में मक्की के भाव 1410 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। भीलवाड़ा से दलाल हरकचंद के संजय अजमेरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की साठी मक्का की आवक अब काफी कम हो गई है। यूपी की नई मक्का सितंबर तथा मध्य प्रदेश की नई मक्का अक्टूबर में आएगी। लिहाजा मक्की में लंबी तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं। इस बीच मध्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे बिहार में भारी बारिश के चलते मक्का की फसल को नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। बिहार की मंडियों में मक्के की रैक लोड करने वालों की डिमांड भी बनी हुई है। बिहार के दरभंगा, गुलाबबाग, सोनबरसा, समस्तीपुर, जुमालपुर, गुगड़ी, खगड़िया एवं बेगुसराय लाइन से लगातार मक्की की रैक लोड हो रही हैं। इधर जयपुर में खंडेलवाल कॉर्पोरेशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि मक्की का एमएसपी बढ़ने से भी इसकी कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है। वर्तमान में मक्की का एमएसपी 300 रुपए बढ़कर 1750 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।