रोलर मिलों में मैदा व सूजी का उत्पादन घटा
दड़ा गेहूं 2090 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर
जयपुर, 11 अक्टूबर। आटा, मैदा व सूजी में त्योहारी मांग नहीं होने से भावों में नरमी का रुख देखा जा रहा है। कमजोर लिवाली के चलते रोलर फ्लोर मिलों में मैदा व सूजी का उत्पादन घटकर 50 फीसदी रह गया है। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 2090 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बना हुआ है। ब्रोकर महेश मोदी ने बताया कि मैदा व सूजी में फिलहाल नवरात्रा एवं दशहरा की अपेक्षित डिमांड नहीं निकली है। उपभोक्ता मांग आते ही भावों में तेजी के आसार बन सकते हैं। वर्तमान में लोकल चक्की आटा 1100 रुपए, मैदा 1200 रुपए तथा सूजी 1325 रुपए प्रति 50 किलो बिकने की खबर है। इस बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4225 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोली जा रही थी। सरसों खल में भी नरमी का रुख रहा। किराना जिंसों में भी ग्राहकी नगण्य बताई जा रही है। फूल मखाना थोक में 630 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। देशी घी, वनस्पति एवं खाने के तेलों में कारोबार कमजोर रहा। हालांकि शहर के मुख्य बाजारों दीपावली की सजावट का कार्य शुरू हो गया है। यद्दपि व्यापारियों को आशंका है कि इस दिवाली कितना कारोबार होगा, उसी हिसाब से वे तैयारी कर रहे हैं।