मांग घटने से गेहूं में 50 रुपए की गिरावट
आटा, मैदा व सूजी भी नरम
जयपुर, 1 जून। आटा, मैदा एवं सूजी में इन दिनों उपभोक्ता मांग कमजोर चल रही है। उधर स्टॉकिस्टों एवं खाने वालों की लिवाली ठंडी पड़ने से गेहूं में नरमी का रुख देखा जा रहा है। गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी ऊंचे भावों से 50 रुपए नीचे आकर वर्तमान में 1990 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। रेन टच गेहूं के भाव 1960 से 1970 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जयपुर मंडी में लोकल मैदा 1141 रुपए तथा सूजी 1190 रुपए प्रति 50 किलो बेची गई। चक्की आटे के भाव 1030 से 1080 रुपए प्रति 50 किलो बोले जा रहे थे। चना व इसकी दाल में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। जयपुर डिलीवरी चना 4675 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बेचा गया। उधर नेफैड ने 30 मई 2019 तक 6 लाख 91 हजार 519 टन चना एमएसपी पर खरीदा है। सूत्रों के अनुसार चने की खरीद अभी जारी रहेगी। दाल व दलहनों में तेजी आने के बाद इसमें 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। साबुत मूंग के भाव यहां 7800 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए थे। भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3150, सारथी 3000 रुपए। संस्कार 1525, अरावली 1550 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 725, मधुबाला लौंग675, पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।