लॉकडाउन : रमजान में भी बड़ी इलायची की मांग नहीं
जयपुर, 11 मई। आमतौर पर रमजान के महीने में बड़ी इलायची (डोडा) की डिमांड ज्यादा रहती है। मगर इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बड़ी इलायची में मांग नगण्य ही बनी हुई है। जयपुर मंडी में बडी इलायची के भाव 550 से 750 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर चल रहे हैं। सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) स्थित एन.सी. भोजराज एंड कंपनी के डायरेक्टर भोजराज जैन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बड़ी इलायची के भावों में 50 रुपए किलो निकल गए हैं। सिलीगुड़ी में बड़ी इलायची 450 रुपए प्रति किलो के आसपास बेची जा रही है। जैन ने बताया कि 19 मार्च के बाद बड़ी इलायची की नीलामी नहीं हुई। पिछले कुछ समय से घरेलू बाजार में बड़ी इलायची का कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है। इसका प्रमुख कारण है बिक्री का अभाव। डोडा की नई फसल सितंबर में आएगी। स्थानीय कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि छोटी इलायची में भी अपेक्षित ग्राहकी नहीं है। जयपुर मंडी में छोटी इलायची गायत्री ब्रांड के भाव आज 2150 रुपए प्रति किलो बोले गए। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में 1060 टन बड़ी इलायची का निर्यात हुआ, जबकि इससे पूर्व वर्ष में इसी अवधि में 810 टन बडी इलायची निर्यात की गई। यानी इस साल एक्सपोर्ट 31 फीसदी अधिक रहा।