लक्ष्मी इंडिया फिनलीजकैप की राज्य में चार नई शाखाएं
जयपुर, 10 अक्टूबर। प्रदेश की अग्रणी एनबीएफसी कंपनी लक्ष्मी इंडिया फिनलीजकैप प्राईवेट लिमिटेड ने राज्य में चार नई शाखाओं की शुरुआत की है। जोधपुर, जोबनेर, सरदारशहर एवं खेतड़ी की इन नई शाखाओं को मिलाकर कंपनी की राजस्थान में अब 61 ब्रांच हो गई हैं। बिजनेस हैड गेंदीलाल कुमावत तथा एचआर हैड सुशांत तंवर ने फीता काटकर जोधपुर ब्रांच की शुरुआत की। इस मौके पर एमडी दीपक बैद ने बताया कि मार्च 2019 तक कंपनी का सालाना कारोबार 400 करोड़ रुपए पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक कंपनी करीब 300 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। कंपनी ऑटोमोबाइल, टू व्हीलर, प्रोपर्टी बिजनेस, पर्सनल एवं ट्रैक्टर लोन दे रही है। अगले साल मध्य प्रदेश एवं गुजरात में भी कंपनी अपने कार्यालय खोल देगी।