झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड के दो और नए उत्पाद
जयपुर, 10 सितंबर। एफएमसीजी कंपनी झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने अपने उत्पादों की श्रृंखला में दो और नए उत्पाद नाचोज और पास्ता यमयो ब्रांड के अंतर्गत तैयार किए हैं। बीएसई व एनएसई में लिस्टेड इस कंपनी के एमडी राकेश बी. कूलवाल के अनुसार नाचोज मक्के का बना हुआ चिप्स है, जो कि आलू चिप्स के मुकाबले ज्यादा सेहतमंद होता है। इसमें ट्रांस फैट एवं कोलेस्ट्रॉल जीरो मात्रा में होते हैं। कूलवाल के मुताबिक यमयो नाचोज में सिर्फ नॉन जीएमओ कॉर्न और कॉर्न ऑयल प्रयोग किया गया है। यह चीज, गार्डन मिंट एवं सालसा फ्लेवर में उपलब्ध होगा। इसके 10 एवं 20 रुपए के स्मॉल पैक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 200 ग्राम की इंस्टीट्यूशनल पैकिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यमयो पास्ता में मैदा का उपयोग नहीं किया गया है, बल्कि यह पूरी तरह से सूजी से निर्मित है। यमयो पास्ता प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर है।