गुड़ का स्टॉक 5 लाख कट्टे ज्यादा, फिर भी 200 रुपए की तेजी
सूरजपोल मंडी में 3400 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिका लड्डू
जयपुर, 19 अप्रैल। गुड़ की कीमतों में इन दिनों फिर से तेजी का रुख बना है। एक से डेढ़ सप्ताह के दौरान गुड़ के भाव करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए हैं। स्थानीय सूरजपोल मंडी में लड्डू गुड़ थोक में 3300 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र में गुड़ का उत्पादन ठप हो गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की मंडियों में गुड़ की आवक लगभग समाप्त हो गई है तथा उत्तर प्रदेश के उत्पादन केन्द्रों पर गुड़ की 50 फीसदी आवक होने के समाचार हैं। अग्रवाल ने कहा कि हालांकि इस वर्ष मुजफ्फरनगर एवं आसपास के कोल्ड स्टोरों में गुड़ का स्टॉक पिछले साल के मुकाबले पांच लाख कट्टे अधिक हुआ है। कोरोनाकाल में डिमांड बढ़ने से भी गुड़ के भावों में मजबूती को बल मिला है। इस बीच चीनी के भाव भी निरंतर उछल रहे हैं। जयपुर मंडी में हाजिर चीनी 3700 से 3900 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड बिक रही है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस बार चीनी के भाव ऊंचे चल रहे हैं। केन्द्र सरकार ने पांच लाख टन चीनी का निर्यात कोटा जारी किया है।