होलसेल में 37 रुपए प्रति किलो बिकने लगा गुड़
चीनी का कोटा 22.50 लाख टन, डिमांड पूरी, भाव गिरे
जयपुर, 15 नवंबर। खपत के मुकाबले आवक अधिक होने से स्थानीय थोक मंडियों में गुड़ के भाव और नीचे आ गए हैं। गुड़ की सभी किस्मों में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में गुड़ ढैया 3300 से 3700 रुपए (33 से 37 रुपए प्रति किलो), लड्डू 3400 से 3600 रुपए तथा पतासी गुड़ 3300 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बेचा जा रहा है। जानकारों के अनुसार उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर एवं आसपास की मंडियों में गुड़ की दैनिक आवक में निरंतर इजाफा हो रहा है, लिहाजा इसकी कीमतों में मंदी का रुख देखा जा रहा है। इस बीच केन्द्र सरकार द्वारा नवंबर माह के लिए चीनी का कोटा 22.50 लाख टन छोड़ा गया था। इसके साथ-साथ पिछले माह की बची हुई चीनी को भी नवंबर माह में बेचने की छूट दिए जाने से अधिकांश चीनी मिलों ने भाव घटाकर डीओ बनाए। यही कारण रहा कि स्थानीय थोक बाजारों में चीनी और सस्ती हो गई है। जयपुर मंडी में हाजिर चीनी 3900 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड पर घटाकर बोली जा रही थी। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र्, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश की मिलों में चालू महीने में त्योहारी डिमांड पूरी हो जाने से मानसिकता मंदे की हो गई है। मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि दिवाली एवं छट पूजा के बीतने के बाद अब शादियों की मांग बढ़ने लगी है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक शादियों का दबाव ज्यादा रहेगा। लिहाजा चीनी की खपत भी ज्यादा रहने वाली है। इन परिस्थितियों को देखते हुए चीनी में लंबी मंदी के आसार भी नहीं हैं। व्यापारियों को चाहिए कि वे माल का स्टॉक करके चलें। ध्यान रहे देश में इस बार चीनी की पैदावार 290 लाख टन से अधिक नहीं रहेगी।