तीन सप्ताह में 7000 रुपए प्रति टन टूटा लोहा
जयपुर, 25 जुलाई। बिल्डर्स की कमजोर डिमांड के चलते लोहा इन दिनों और सस्ता हुआ है। तीन सप्ताह के दौरान सरिया की कीमतें करीब 7000 रुपए प्रति टन टूट गई हैं। जानकारों का कहना है कि बारिश के दिनों में निर्माण कार्य में रुकावट आ जाती है। दूसरा इन दिनों बजरी की किल्लत बरकरार है। इसे देखते हुए सरिया की मांग काफी घट गई है। यही कारण है कि लोहे में फिर से गिरावट का रुख देखा जा रहा है। भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8-46800, 10-46200, 12-46000,कृष्णा 8-46900, 10-46300, 12-46100, शर्मा 8-46200, 10-46000, 12-45500 रुपए। शर्मा एंगल मोटी42000, एंगल पतली 43000 रुपए।