रीयल एस्टेट की मांग घटने से लोहे में तेजी थमी
जयपुर, 11 जनवरी। लोहे में पिछले एक माह से लगातार आ रही तेजी को थोड़ा ब्रेक लगा है। सरिया एवं फिनिश्ड् गुड्स की कीमतें एक-दो माह से आसमान छूने लगी थीं। फिलहाल रीयल एस्टेट की मांग ठंडी पड़ने से सरिया में 500 से 1000 रुपए प्रति टन की गिरावट दर्ज की गई है। एंगल, चैनल एवं गर्डर के भाव 500 रुपए प्रति टन घटाकर बोले जा रहे हैं। पुरानी स्क्रैप भी रिकार्ड तेजी के बाद 500 रुपए प्रति टन टूट गई है। वैसे कोरोनाकाल से अब तक देखा जाए तो इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन के भावों में भारी उछाल आया है। स्थानीय लोहा मंडी में सोमवार को इंगट 41200 रुपए, बिलट 41700 रुपए तथा स्पाँज आयरन के भाव 30200 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग पर कारोबार हुआ। भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 60550, 10 एमएम 59500, 12 एमएम 57000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 60650, 10 एमएम 59600, 12 एमएम 57200 रुपए।