आईआरसीटीसी को 150 करोड़ रुपए का मुनाफा
नई दिल्ली, 10 जुलाई। (ब्यूरो रिपोर्ट) इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। वित्तीय वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में आईआरसीटीसी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 79.3 फीसदी बढ़कर 150.6 करोड़ रुपए रहा। इससे एक साल पहले कंपनी को 84 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 26.9 फीसदी घटा है। दिसंबर 2019 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 205.80 करोड़ रुपए था।
मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 586.89 करोड़ रुपए रही। यह एक साल पहले के मुकाबले 17.9 फीसदी ज्यादा है। एकसाल पहले कंपनी की आमदनी 497.74 करोड़ रुपए थी। तिमाही आधार पर कंपनी की आमदनी भी घटी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी 715.98 करोड़ रुपए थी। मार्च के आखिरी हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन शुरू हुआ। इसकी वजह कंपनी के प्रॉफिट पर चोट पड़ी है।
आईआरसीटीसी ने अपने शेयरधारकों को 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। नतीजे जारी करने से पहले कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.14 फीसदी बढ़कर 1401.15 रुपए पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स में 0.39 फीसदी की गिरावट रही।