कच्चा माल महंगा होने से सरिया के भाव बढ़े
जयपुर, 1 जून। कच्चे माल में बढ़ोतरी के चलते स्थानीय लोहा इस्पात बाजार में लोहा के भावों में मजबूती दर्ज की गई है। इंगट के दाम बढ़ने से सरिया अचानक महंगा हो गया है। हालांकि इन दिनों भवन निर्माण में शिथिलता आने से सरिये की डिमांड कमजोर बताई जा रही है। ब्रांड भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियरसरिया 8 एमएम 56800, 10 एमएम 56200, 12 से 25 एमएम 55000 रुपए। कृष्णा सरिया 8 एमएम 56900, 10 एमएम 56300, 12 से 25 एमएम 55100 रुपए। शर्मा सरिया 8 एमएम 56200, 10 एमएम 55800, 12 से 25 एमएम 54500 रुपए। शर्मा एंगल मोटी52000, एंगल पतली 53000 रुपए।