इंडिया सीक्यूरिटीज- एक साल में दिया 381 फीसदी का रिटर्न
प्रमोटर्स के पास 55.55 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी का स्टेक पब्लिक के पास
जयपुर, 22 दिसंबर। शेयर इंडिया सीक्यूरिटीज लिमिटेड कंपनी के शेयर ने अपने शेयर होल्डर्स को साल भर में अनुमानित 381 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में इस कंपनी का शेयर और ऊपर जा सकता है। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 55.55 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी का स्टेक पब्लिक के पास है। कंपनी ने अपने सेग्मेंट की कंपनियों की तुलना में अपने मुनाफे तथा रेवेन्यू में 100 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई है।
कंपनी इक्विटी, फ्यूचर, ऑप्शन और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट्स में शेयर ब्रोकिंग और ट्रेडिंग की सेवा देती है। ये डिपोजिटरी पार्टिसिपेंट, रिसर्च एनालिस्ट, म्युचुअल फंड एडवाइजर तथा डिस्ट्रीब्यूटर की सर्विस भी प्रदान करती है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2778 करोड़ रुपए है। जनवरी 2021 से लेकर अब तक इस शेयर में निवेशकों को 381.05 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। महज तीन माह की अवधि में ही इस शेयर ने 34.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर- यह कंटेंट दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल की ओर से बनाया गया है। हमारी वेबसाइट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेती।