हाड़ौती क्षेत्र की मंडियों में बढ़ रही गेहूं की आवक
लॉकडाउन में सूजी की उपभोक्ता मांग ज्यादा
जयपुर, 30 अप्रैल। प्रदेश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों गेहूं की आवक में निरंतर इजाफा हो रहा है। हाड़ौती क्षेत्र की मंडियों कोटा, बारां, बूंदी आदि में करीब दो लाख बोरी गेहूं प्रतिदिन उतरने के समाचार हैं। उधर महुआ, मंडावर, दौसा, लालसोट, अलवर, खैरथल, भरतपुर, नदबई, खेरली एवं अन्य मंडियों में भी गेहूं की अच्छी आमद हो रही है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव 1875 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बने हुए हैं। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि हालांकि इस साल गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, मगर बारिश व ओलों के कारण काफी गेहूं रेन टच भी हुआ है। वर्तमान में शॉरटैक्स गेहूं के भाव 2100 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं।
जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते घरों में सूजी की डिमांड ज्यादा बनी हुई है। लिहाजा रोलर फ्लोर मिलों में मैदा का स्टॉक बढ़ गया है। जयपुर मंडी में सूजी 1500 से 1550 रुपए, मैदा 1025 से 1050 रुपए तथा चक्की आटा 1025 से 1040 रुपए प्रति 50 किलो थोक में बेचा जा रहा है। मुकुल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण हालांकि मंडियों में गेहूं की पूरी तरह से आवक नहीं हो पा रही है। जरूरतमंद किसान ही अपनी फसल मंडियों में ला रहा है। इस बीच सरसों सीड के भाव आज और उछल गए। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4375 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक गई। देश की मंडियों में राजस्थान सहित सरसों सीड की प्रतिदिन आवक चार लाख बोरी के आसपास होने की खबर है। राजस्थान की मंडियों में ढाई लाख बोरी सरसों प्रतिदिन आने लगी है।