बिकवाली दबाव से ग्वार व गम के भाव गिरे
कमजोर लिवाली से सरसों सीड भी नरम
जयपुर, 1 नवंबर। स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते स्थानीय थोक मंडियों में ग्वार व ग्वार गम की कीमतें फिर से टूट गईं। एनसीडैक्स पर भाव गिरने से जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम हाजिर में 50 रुपए नीचे आकर 9900 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। इसी प्रकार जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड के भाव 4450 से 4525 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। बिकवाली दबाव से मिल डिलवरी चने के भाव 4200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास घटाकर बोले जा रहे थे। अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि इस साल उत्पादन कम होने से ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। इस बीच तेलों में ग्राहकी कमजोर होने से सरसों सीड दो दिन में 50 रुपए टूट गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 4265 से 4270 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। सूत्रों के अनुसार जयपुर में सरसों तेल घटकर 835 रुपए प्रति 10 किलो बोला गया। त्योहारी मांग नहीं होने से वनस्पति एवं देशी घी की बिक्री नगण्य बताई गई। मूंगफली रिफाइंड में भाव बढ़ाकर बोले गए।