मूंगफली तेल 100 रुपए प्रति टिन महंगा
सोयाबीन रिफाइंड के भाव भी मजबूत
जयपुर, 16 मई। उपभोक्ता मांग निकलने से मूंगफली एवं मूंगफली तेल में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की गई है। मूंगफली के भाव 500 रुपए उछलकर 4500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। समर्थन पाकर मूंगफली रिफाइंड तेल एवं फिल्टर के भाव करीब 100 रुपए प्रति टिन उछल गए हैं। सोयाबीन रिफाइंड 50 रुपए प्रति टिन तेज बोला जा रहा है। सरसों सीड महंगी होने से एगमार्क सरसों तेल के भाव भी 30 रुपए प्रति टिन बढ़ाकर बोले गए। उधर देशी घी में तेजी बरकरार है। एस.आर. ट्रेडिंग कंपनी के रोहित तांबी ने बताया कि कमजोर ग्राहकी से देशी घी के भाव फिलहाल रुके हुए हैं। जैसे ही डिमांड निकलेगी घी में जोरदार मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। मानूसन का पूर्वानुमान घोषित होने के बाद खाने के तेलों में और तेजी के संकेत बताए जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक तेलों में तेजी-मंदी मानूसन पर निर्भर करेगी। वनस्पति घी में 15 रुपए प्रति टिन की मामूली तेजी दर्ज की गई है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– पारस 375 रुपए प्रति लीटर। महान 5700, श्रीसरस 5250, कृष्णा5610, गोकुल 5350, इंडाना 5100,बिलौना 5225, डेयरी फ्रैश 5175, वंडर5200, बाबा (काऊ) 5275, बाबा(बफेलो) 5125 रुपए प्रति 15 किलो।वनस्पति अशोका (15 लीटर) 860रुपए। सरसों तेल– ज्योति किरण 1380,राघव 1410, कबीरा 1440, नेताजी1420, पवन 1370 रुपए। सोयाबीनरिफाइंड– चंबल 1390, दीपज्योति1350, पवन 1340, नेताजी 1330 रुपएप्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर–स्वदेशी 1880 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली रिफाइंड– नेताजी 2070,कबीरा 2080 रुपए प्रति 15 लीटर।