ग्वार गम में लौटने लगे अच्छे दिन, एनसीडैक्स पर 1000 रुपए चढ़ा
लॉकडाउन खुलने के बाद और महंगी होगी ग्वार
जयपुर, 14 अप्रैल। कच्चे तेल में तेजी का रुख बनने तथा स्टॉकिस्टों की डिमांड निकलने से ग्वार व ग्वार गम में एक बार फिर से तेजी बनी है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड हाजिर में 300 रुपए उछलकर 3700 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। इसी प्रकार जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम हाजिर में 600 रुपए की तेजी के साथ 6000 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। ब्रोकर राजेश घीया ने बताया कि मांग आने से वायदा बाजार में ग्वार गम की कीमतें लगभग 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ चुकी हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद और महंगा हो सकता है ग्वार व ग्वार गम।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में कच्चा तेल फिर से उछलने लगा है। यही कारण है कि ग्वार गम में पुन: लिवाली निकलने लगी है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण आज वायदा बाजार में अवकाश है। 13 अप्रैल को एनसीडैक्स पर ग्वार गम अप्रैल वायदा 5700 रुपए तथा मई वायदा 5800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बंद हुआ था। वर्तमान में एनसीडैक्स पर ग्वार सीड का 17044 टन का स्टॉक है। इसी प्रकार ग्वार गम का 8548 टन का स्टॉक मौजूद है।