डेयरियों में दूध महंगा होने से घी 175 रुपए टिन उछला
अर्जेंटीना में मजदूरों की हड़ताल से सोया रिफाइंड की सप्लाई बाधित
जयपुर, 28 दिसंबर। उत्तर भार की डेयरियों को दूध तीन से चार रुपए प्रति लीटर महंगा मिलने तथा स्टॉकिस्टों की डिमांड निकलने से स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में देशी घी फिर उछल गया। दो दिन के अंतराल में ब्रांडेड घी में लगभग 150 से 175 रुपए प्रति टिन की तेजी दर्ज की गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि उपभोक्ता मांग निकलने से घी में अभी और मजबूती अपेक्षित है। उधर तेल मिलों की लिवाली आने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से सरसों सीड 100 रुपए और महंगी हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां सोमवार को 6150 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। एगमार्क सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड 40 से 50 रुपए प्रति टिन और उछल गया। मूंगफली एवं तिल्ली तेल के भावों में भी मजबूती दर्ज की गइ। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ) के भाव उछल गए हैं। यही कारण है कि कांडला पोर्ट पर सीपीओ 1030 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया। विजय सॉल्वैक्स के विपणन अधिकारी महेश माखीजा ने बताया कि अर्जेंटीना में मजदूरों की हड़ताल होने से सोयाबीन तेल की सप्लाई बाधित हो गई है। परिणामस्वरूप सोया रिफाइंड तेल में मजबूती का रुख बना हुआ है।