दिवाली मुहूर्त सौदों के बाद घी में आई 150 रुपए की तेजी
जयपुर, 18 नवंबर। दिवाली मुहूर्त सौदों के बाद से देशी घी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। दूध की दरें बढ़ने तथा ब्याह-शादियों की बल्क में डिमांड निकलने से ब्रांडेड घी एक सप्ताह के दौरान 100 से 150 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। देशरत्न मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गौरव बंसल ने बताया कि कंपनियों के पास स्टॉक कम होने के कारण भी घी में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। कृष्णा (धौलपुर) घी के भाव उछलकर 6025 रुपए प्रति 15 किलो पहुंच गए हैं। इसी प्रकार देशरत्न ब्रांडेड घी बुधवार को 5250 रुपए प्रति टिन बिक गया, जबकि कृष्णा (अलीगढ़) की कीमतें 6135 रुपए प्रति टिन पर जा पहुंची।