तीन माह में 1500 रुपए प्रति टिन महंगा हुआ घी
जयपुर, 20 जून। देशी घी में इन दिनों एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। दो दिन में ब्रांडेड घी करीब 200 रुपए प्रति टिन और महंगा हो गया है। प्लांटों के पास स्टॉक काफी कम होने तथा उपभोक्ता मांग निकलने से घी एक सप्ताह के दौरान लगभग 400 रुपए प्रति टिन उछल गया है। आरसीडीएफ ने भी दो सप्ताह के दौरान सरस घी के भाव 50 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इस कारण से भी निजी डेयरियों के घी में मजबूती को बल मिला है। एस.आर. ट्रेडिंग कंपनी के रोहित तांबी ने बताया कि इसी साल एक अप्रैल को कृष्णा घी का 313 रुपए प्रति किलो में मुहूर्त व्यापार हुआ था। तीन माह से भी कम समय में वर्तमान में कृष्णा घी 420 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। यानी नीचे भावों से देशी घी करीब 1500 रुपए प्रति टिन तेज हुआ है। दूसरी ओर वनस्पति घी में कोई फेरबदल नहीं है। जानकारों के मुताबिक स्टॉक तंगी एवं पाइपलाइन खाली होने के कारण घी में तेजी का रुख बना है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– पारस 430 रुपए प्रति लीटर। महान 6525, श्रीसरस 5925, कृष्णा6400, गोकुल 5900, इंडाना 5550,बिलौना 6150, डेयरी फ्रैश 6000, बाबा(काऊ) 5900, बाबा (बफेलो) 5800रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 845 रुपए। सरसों तेल–ज्योति किरण 1400, कबीरा 1450,नेताजी 1430, पवन 1390 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड– चंबल 1370,दीपज्योति 1320, पवन 1330, नेताजी1330 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर– स्वदेशी 1830 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड– नेताजी1990, कबीरा 2010 रुपए प्रति 15लीटर।