बारिश के कारण घटी मंडियों में आवक
लहसुन 10 रुपए प्रति किलो महंगा
जयपुर, 17 अगस्त। राज्य की मंडियों में आवक घटने से लहसुन की कीमतों ने एक बार फिर तेजी की रफ्तार पकड़ी है। पांच दिन के दौरान लहसुन करीब 10 रुपए प्रति किलो महंगा हो गया है। जयपुर मंडी में इसके थोक भाव 70 से 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी में अग्रणी कारोबारी उमेश खत्री ने बताया कि उत्पादक मंडियों में इन दिनों बारिश के चलते लहसुन की आवक घटकर 20 फीसदी से भी कम रह गई है। लिहाजा कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। रिटेल में लहसुन की कीमतें 120 से 160 रुपए प्रति किलो बोली जा रही हैं। खत्री के अनुसार मध्य प्रदेश की नीमच व मंदसौर मंडी में भी लहसुन की दैनिक आवक घटकर 30 फीसदी रह गई है।
उधर कंपनियों द्वारा भाव बढ़ाए जाने से देशी घी और महंगा हो गया है। दो दिन में भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 60 रुपए उछलकर थोक में 6450 रुपए प्रति 15 किलो बिक गया। तेल मिलों की मांग निकलने से सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4200 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली गई। हालांकि खाने के तेलों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 150, मिर्च 160, धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग675, पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।