स्टॉकिस्टों की लिवाली से फूल मखाने में तेजी जारी

ड्राई फ्रूट मार्केट में बाल राजभोग मखाना 390 रुपए प्रति किलो 

जयपुर, 29 अगस्त। उत्पादन केन्द्रों पर नए फूल मखाने की आवक प्रारंभ हो गई है। पाइपलाइन खाली होने से इसकी चौतरफा डिमांड भी देखी जा रही है। यूं तो फूल मखाने में नीचे भावों से 50 रुपए की तेजी आ चुकी है, लेकिन नई आवक होने के बाद इसके भाव 25 रुपए उछलकर वर्तमान में 395 से 400 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं। जयपुर मंडी में बाल राजभोग फूल मखाने के भाव 390 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले जा रहे हैं। जुलाई माह में बारिश की कमी के चलते फूल मखाने की फसल कमजोर होने और त्योहारी मांग निकलने से मखाने की कीमतों में फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले छह माह के दौरान फूल मखाने के भाव चौतरफा बिकवाली के चलते न्यूनतम स्तर पर आ गए थे। दीनानाथ की गली में किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट स्थित कारोबारी हंसराज अग्रवाल ने बताया कि गुलाब बाग, दरभंगा, हरदा, फोरबिसगंज एवं पूर्णिया आदि मंडियों में कारोबारी माल बेचने से पीछे हट गए हैं, क्योंकि मखाने की निकासी में पड़ता नहीं लग रहा है। फसल के प्रेशर में विलंब, स्टॉकिस्टों की लिवाली तथा पाइपलाइन खाली होने से फूल मखाने में और तेजी के आसार बन गए हैं। पिछले दिनों मखाने के भाव सीजन की तुलना में काफी नीचे आ गए थे। वर्तमान में खपत वाली मंडियों में माल नहीं है। परिणामस्वरूप फूल मखाने में और तेजी बन सकती है। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक जयपुर, दिल्ली, आगरा तथा कानपुर आदि मंडियों में फूल मखाने की ग्राहकी निकलने लगी है। वैसे भी पिछले दिनों मखाने के भाव तीन साल के निचले स्तर पर आ गए थे। इस कारण भी फूल मखाने का बाजार त्योहारी लिवाली को देखते हुए तेज ही रहने के आसार हैं।