गेहूं से भी सस्ता बिक रहा आटा
बिनौला खल 100 रुपए और टूटी
जयपुर, 11 नवंबर। जयपुर व आसपास की मंडियों में इन दिनों आटा गेहूं से भी सस्ता बिक रहा है। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं वर्तमान में 2220 रुपए प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है, जबकि मुरैना (एमपी) का आटा जयपुर में 2200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रहा है। जानकारों का कहना है कि जयपुर की मिलों का ब्रांडेड आटा 2300 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल से कम पर उपलब्ध नहीं है। गेहूं से भी सस्ता आटा बिकने के पीछे क्या राज है, व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा। इस बीच बिनौला खल आज 100 रुपए क्विंटल और सस्ती हो गई। जयपुर मंडी में इसके भाव 2850 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि उत्पादन केन्द्रों से आवक का दबाव बढ़ने के कारण बिनौला खल में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। दूसरी ओर तिल पपड़ी एवं डली के भाव 200-200 रुपए उछल गए। तिल पपड़ी 3200 रुपए तथा डली 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। इस बीच दालों में चार से पांच रुपए प्रति किलो निकल गए। काबली चना भी सस्ता हो गया। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 50 रुपए की नरमी के साथ 8050 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 160, मिर्च 200, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग650, पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।