एफसीआई ने घटाई गेहूं की कीमतें
खुले बाजार में 2290 रुपए प्रति क्विंटल बिका दड़ा
जयपुर, 20 जनवरी। भारतीय खाद्य निगम द्वारा हाल ही गेहूं की कीमतें घटाए जाने से खुले बाजार में भी दड़ा गेहूं 90 रुपए सस्ता हो गया है। जयपुर मंडी में इसके मिल डिलीवरी भाव 2290 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। समर्थन पाकर आटा, मैदा व सूजी के भाव भी 50 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गए हैं। गौरतलब है कि एफसीआई ने गेहूं की कीमतें हाल ही 110 रुपए घटाकर अब 2135 रुपए प्रति क्विंटल कर दी हैं। उधर देश में इस बार गेहूं का रकबा करीब 11 फीसदी अधिक होने से गेहूं के रिकार्ड उत्पादन की उम्मीद की जा रही है। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि देश में इस साल गेहूं की बिजाई 330.20 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 33.23 लाख हैक्टेयर यानी 11.18 प्रतिशत ज्यादा है। लिहाजा कहा जा सकता है कि गेहूं में फिलहाल तेजी के आसार नहीं हैं।
इसी प्रकार पशु पालकों की डिमांड कमजोर होने से बिनौला खल में 25 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में बिनौला खल 2450 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही है। मांग कम होने से मक्का खल अलवर एक्स प्लांट के भाव 50 रुपए नीचे आकर 3150 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। ग्वार व ग्वार गम में लगभग स्थिरता बनी हुई है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 7350 रुपए तथा ग्वार सीड 3925 से 3950 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) नमस्कार 1370,सारथी 1340 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2900 रुपए। अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। खोपरा बुरादा ओमशक्ति (वीवी इंड.) 4850 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च 190,धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना1175, मधुबाला लौंग 575, पोहा– लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।