ड्राई फ्रूट्स पर भी आर्थिक मंदी की मार
गत वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी घटी मेवों की बिक्री
जयपुर, 6 अक्टूबर। इस बार दिवाली पर आर्थिक मंदी की मार मेवों पर साफ दिखाई दे रही है। ड्राई फ्रूट्स की कीमतें भी नहीं बढ़ी हैं, लेकिन डिमांड पिछले साल के मुकाबले करीब 30 फीसदी कमजोर बताई जा रही है। मेवों की थोक ग्राहकी लगभग पूरी हो चुकी है। दीनानाथ की गली स्थित नेहा एंटरप्राईजेज के इंदर अग्रवाल ने बताया कि काजू, अमेरिकन बादाम गिरी, किशमिश, अखरोट, अंजीर आदि के भावों में कोई उतार चढ़ाव नहीं हैं, फिर भी ग्राहकी अपेक्षाकृत कम है। अमेरिकन बादाम गिरी 700 से 750 रुपए, काजू टुकड़ी 550 से 600 रुपए, काजू साबुत 750 से 1100 रुपए, किशमिश 250 से 300 रुपए प्रति किलो पर पिछले साल के बराबर ही बिक रही है। ड़ाई फ्रूट कारोबारियों का कहना है कि पिछली बार कंपनियों की गिफ्ट पैकेट में मेवों की अच्छी डिमांड रहती थी, मगर इस बार कंपनियों के ऑर्डर भी कम आए हैं। उधर दिल्ली में भी दिवाली के लिए मेवों की बिक्री घटने के समाचार हैं। जानकारों का कहना है कि आमतौर पर दिवाली से पूर्व मिठाई निर्माताओं की ओर से मेवों की अच्छी लिवाली आती थी। इसके अलावा तोहफों के रूप में भी ड्राई फ्रूट्स की बेहतर मांग रहती थी, जो इस बार कम देखने को मिल रही है। अलबत्ता छोटी इलायची इस बार जरूर महंगी है। इसके भाव थोक में 3000 से 3800 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
काजू टुकड़ी 550, काजू साबुत 750 से1100, अमेरिकन बादाम गिरी 700 से 750, मामरा बादाम गिरी 2500, अखरोट गिरी 870 से 1100, इलायची छोटी गायत्री ब्रांड 3000, मुनक्का दाख 300 से550, पिस्ता रोस्टेड 900 से 1000,कालीमिर्च 350 से 400, मगज मतीरा180, चिरोंजी 1050 रुपए प्रति किलो।