ग्राहकी अभाव से ड्राई फ्रूट मार्केट में सन्नाटा
किशमिश, लौंग, खोपरा पाउडर एवं कालीमिर्च के भाव गिरे
जयपुर, 8 फरवरी। स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों ग्राहकी का अभाव होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते छोटी इलायची, अमेरिकन बादाम गिरी, किशमिश, लौंग, खोपरा पाउडर, डोडा एवं कालीमिर्च के भावों में निरंतर मंदी का रुख देखा जा रहा है। धन की तंगी के कारण हालांकि छोटी इलायची में 50 रुपए मामूली सुधार हुआ है। दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट में गायत्री छोटी इलायची के भाव शनिवार को 3650 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले गए। श्रीरामदूत ट्रेडिंग कंपनी के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि खोपरा पाउडर में पिछले दिनों मंदी आ गई थी, मगर अब फिर से लिवाली का माहौल बना है। ओमशक्ति खोपरा पाउडर के भाव यहां 4650 रुपए प्रति 25 किलो पर पहुंच गए हैं।
मंडियों में बादाम गिरी का खासा स्टॉक
इस बीच अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया से बादाम गिरी की लगातार आवक होने से बंदरगाहों एवं मंडियों में खासा स्टॉक जमा हो गया है। विश्व में बादाम गिरी का मुख्य उत्पादन अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया में होता है। ऑस्ट्रेलिया में बादाम की नई फसल मार्च में आने वाली है, जबकि अमेरिका में बादाम की फसल पिछले साल अगस्त-सितंबर में आ चुकी है। जयपुर मंडी में अमेरिकन बादाम गिरी के भाव क्वालिटी अनुसार 650 से 750 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। इसी प्रकार कालीमिर्च 350 से 400 रुपए तथा किशमिश 190 से 230 रुपए प्रति किलो पर नरमी लिए हुए है।
बड़ी इलायची का निर्यात बढ़ा
कमजोर बिकवाली के कारण बड़ी इलायची यानी डोडा के भाव भी निरंतर टूट रहे हैं। ऑक्शन में नरमी आने से डोडा 500 से 550 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। आमतौर पर माना जाता है कि वैवाहिक सीजन में बड़ी इलायची की खपत बढ़ जाती है। इसके बावजूद कीमतों में मंदी का वातावरण बना हुआ है। मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 में अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान देश से 29.87 करोड़ यानी 500 टन बड़ी इलायची का निर्यात हुआ। इससे पूर्व वर्ष की आलोच्य अवधि में 29.51 करोड़ रुपए मूल्य की 460 टन बड़ी इलायची निर्यात हुई थी।