नई फसल आने से डीओआरबी में गिरावट
दिवाली तक और टूट सकती हैं कीमतें
जयपुर, 17 अक्टूबर। नई उपज आने से इन दिनों अधिकांश पशु आहार जिंसों में नरमी का रुख देखा जा रहा है। दो सप्ताह के दौरान डीऑयल्ड राइसब्रान (डीओआरबी) 60 रुपए टूट गया है। जयपुर डिलीवरी डीओआरबी के भाव वर्तमान में 1035 से 1040 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। नेहा ब्रोकर एजेंसी के रमेश जैन ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में नई फसल आने से डीओआरबी में और गिरावट के संकेत बन रहे हैं। जैन ने कहा कि दिवाली तक डीओआरबी में 100 रुपए प्रति क्विंटल और निकल सकते हैं। इस बीच जयपुर डिलीवरी राइसब्रान 14 प्रतिशत के भाव 1550 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने हुए थे। दूसरी ओर जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली 7500 रुपए प्रति क्विंटल पर 100 रुपए घटाकर बोली जा रही थी। इसी प्रकार पशु पालकों की मांग घटने से बिनौला खल में मंदी का रुख रहा। थोक भाव इस प्रकार रहे:-
ग्वाला डायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810, महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजा राजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800, एस्सार डेयरीस्पेशल 2000 रुपए प्रति क्विंटल।