वीडियो कॉल पर डाक्टर की सुविधा से आएगी हैल्थकेयर में क्रांति
जयपुर, 26 जून। मेरा पेशेंट एप के संस्थापक मनीष मेहता ने बतेया कि भारत में प्रति 1000 रोगियों के पीछे एक डाक्टर है, जो कि विकासशील देशों में निम्नतम अनुपात है। उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल पर डाक्टर की सुविधा भारत में मरीजों के व्यावहार को बदलने के लिए प्रभावशाली साबित हो सकती है। यह भविष्य की हैल्थकेयर तकनीक है, जो आयरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन एवं कनाड़ा जैसे देशों में पहले से ही लोकप्रिय है। अब यह सुविधा भारत में बड़े उपयोगकर्ता आधार पर पहुंचने के लिए तैयार है। मेहता कहते हैं कि एमहैल्थ को अपनाने के लिए ग्राहक के व्यावहार में परिवर्तन करने में सबसे आम चुनौती प्रौद्दोगिकी को अपनाना है। जो मूल्यों और मान्यताओं, होने के तरीके एवं पहचान से अत्यधिक प्रभावित होती है। असल में अनुकूल चुनौतियों के लिए नेतृत्व व्यावहार की आवश्यकता होती है, जो प्रथाओं और द्ष्टिकोणों के आधार पर मार्केटर को रणनीति चुनने में सहायक होगी।