दिवाली पर फीका रहा देशी घी का मुहूर्त कारोबार
मुहूर्त सौदों में कंपनियों के साथ-साथ व्यापारियों की भी रुचि नहीं
जयपुर, 10 नवंबर। डिमांड के अभाव में दिवाली पर देशी घी का मुहूर्त व्यापार फीका रहा। जयपुर मंडी में घी के सभी ब्रांडों को मिलाकर लगभग सात हजार टिनों का कारोबार हुआ, लेकिन भाव पूर्व स्तर पर अपरिवर्तित बने हुए थे। भोलेबाबा फूड्स के कृष्णा घी के 4980 रुपए प्रति 15 किलो पर ही दिवाली मुहूर्त के सौदे हुए। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि हालांकि देशी घी में शादी-ब्याह की ग्राहकी प्रारंभ हो गई है, मगर घी की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। जानकारों का कहना है कि अब दिवाली पर मुहूर्त व्यापार का चलन धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। मुहूर्त सौदों में कंपनियों के साथ-साथ कारोबारियों ने भी खास रुचि नहीं दिखाई। इस बीच एगमार्क सरसों तेल मांग घटने से 10 रुपए प्रति टिन टूट गया। सोयाबीन एवं मूंगफली रिफाइंड के भाव लगभग स्थिर रहे। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4250 रुपए प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित रही। आज शनिवार होने के कारण ऑनलाइन वायदा बाजार (एनसीडैक्स) भी बंद रहा। अब मुख्य रूप से व्यापार सोमवार से ही होने की संभावना है। इधर राजधानी कृषि उपज मंडी में मूंगफली व अन्य जिंसों की नीलामी भी सोमवार से शुरू हो जाएगी। कारोबारी के.जी. झालानी ने बताया कि आवक दबाव के कारण मूंगफली के भावों में मंदी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।