एक माह में 400 रुपए प्रति टिन सस्ता हुआ देशी घी
मधुसूदन 8175, कृष्णा 8190 रुपए प्रति 15 किलो थोक में बिका
जयपुर, 22 मार्च। कई माह तक निरंतर मजबूती के बाद अब देशी घी की कीमतों में गिरावट का रुख शुरू हो गया है। एक माह के दौरान ब्रांडेड देशी घी करीब 400 रुपए प्रति 15 किलो तक सस्ता हो गया है। मंदी की वजह दूध के भावों में नरमी एवं कमजोर उपभोक्ता मांग बताई जा रही है। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी थोक में 8190 रुपए तथा लोटस घी 9300 रुपए प्रति 15 किलो टिन बुधवार को बोला गया। मधुसूदन देशी घी के 8175 रुपए प्रति टिन के भाव बताए गए। उल्लेखनीय है कि सर्दी के दिनों में देशी घी के दाम काफी नीचे आ जाते थे, मगर इस बार घी सस्ता होने की बजाए महंगा हो गया। अब कहीं जाकर घी की कीमतों में मंदी देखी जा रही है। इस बीच मिल्क पाउडर में भी जोरदार तेजी आ गई थी। जानकारों का कहना है कि खाने के तेलों में लगातार नरमी चल रही है। सरसों सीड में मंदी आने से सरसों तेल के भाव 1900 रुपए प्रति 15 किलो के आसपास आ गए हैं। इस बार देश में 113 लाख टन सरसों की पैदावार होने का अनुमान है। इसे देखते हुए खाद्य तेलों में और नरमी के आसार दिखाई दे रहे हैं। देश भर की मंडियों में फिलहाल सरसों की दैनिक आवक 11 लाख बोरी के करीब होने के समाचार हैं।