कोल्ड प्रेस्ड् एडिबल ऑयल की डिमांड बढ़ी
केमिकल मुक्त प्रीमियम सूत्र उत्पाद राज्य में बिक्री के लिए जारी
जयपुर, 21 फरवरी। खाद्य तेल मार्केट में इन दिनों कोल्ड प्रेस्ड् प्रोसेस से बनने वाले एडिबल ऑयल्स की डिमांड बढ़ने लगी है। प्रीमियम तेलों की इसी श्रृंखला में डाटा समूह ने सूत्र ब्रांड नाम से बादाम, तिल एवं नारियल तेल राज्य में बिक्री के लिए जारी किया है। समूह के चेयरमैन बाबूलाल डाटा ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों का रुझान कच्ची घाणी तेल की ओर अधिक देखा जा रहा है। डायरेक्टर रितिका डाटा ने कहा कि सूत्र उत्पाद पूरी तरह से प्राकृतिक हैं, जो कि बिना किसी केमिकल हस्तक्षेप के निकाले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सूत्र के उत्पाद ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं। बादाम तेल 1250 रुपए, तिल तेल 375 रुपए तथा नारियल तेल 575 रुपए प्रति 250 मिली. में विपणन किया जा रहा है।