त्याहारी मांग से दड़ा गेहूं 40 रुपए उछला
2060 रुपए प्रति क्विंटल बिका मिल डिलीवरी
जयपुर, 11 जुलाई। मैदा, सूजी में श्रावणी त्योहारों के लिए रिटेलर्स की मांग निकलने से दड़ा गेहूं दो-तीन दिन में 40 रुपए उछल गया है। इसके मिल डिलीवरी भाव गुरुवार को यहां 2060 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। ब्रोकर घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक कम हुई है तथा आईटीसी की डिमांड जारी रहने से भी गेहूं में तेजी को बल मिला है। गेहूं महंगा होने से आटा, मैदा व सूजी में भी 50 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज की गई है। उधर काला चना 4450 रुपए प्रति क्विंटल पर एक सप्ताह से स्थिर बना हुआ है। चना दाल मीडियम के के भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। त्योहारी मांग आते ही चने में फिर से मजबूती बनने के आसार हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1280,नमस्कार 1331, सारथी 1281 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 125, मिर्च 145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 725, मधुबाला लौंग675, पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।