बिकवाली दबाव से बिनौला खल 200 रुपए टूटी
जयपुर, 29 अप्रैल। बिकवाली दबाव के चलते स्थानीय कैटलफीड मार्केट में बिनौला खल में ऊंचे भावों से 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसके भाव गुरुवार को यहां 3250 से 3450 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। सरसों खल प्लांट भी 50 रुपए की नरमी के साथ 2875 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। हालांकि सरसों एवं सरसों तेल में अभी भी मजबूती का रुख बना हुआ है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि एक माह पूर्व बिकवाली कमजोर होने तथा पशु आहार निर्माताओं की मांग निकलने से बिनौला खल में अच्छी तेजी आ गई थी। उन्होंने कहा कि बिनौला एवं बिनौला खल में आई तेजी के साथ-साथ अन्य पशु आहार जिंसों में भी मजबूती देखने को मिली थी। सटोरिया लिवाली बढ़ने से एनसीडैक्स पर बिनौला खल मई डिलीवरी में भी तेजी का रुख रहा था। इस बीच लाल तिल्ली पपड़ी 3450 रुपए तथा तिल्ली डली 4800 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिरता लिए थी।