कोरोना का कहर : दालचीनी का आयात बंद, तेजी के आसार
जयपुर, 14 अप्रैल। विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के चलते दालचीनी का आयात लगभग बंद हो गया है। बंदरगाहों पर पड़े हुए माल भी मंडियों में नहीं आ रहे हैं। परिणामस्वरूप दालचीनी के भावों में धीरे-धीरे तेजी का रुख देखा जा रहा है। पी.एस. एंटरप्राईजेज के जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में दालचीनी की कीमतें 300 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रही हैं। इसी प्रकार सिगरेट जैसी गोल दालचीनी के भाव 450 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। कोरोना वायरस में कई आयुर्वेदिक डाक्टर दालचीनी के प्रयोग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। जिससे इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। चीन में कोरोना की महामारी फैलने से पिछले तीन माह से दालचीनी के सौदे नहीं हो रहे थे। दालचीनी का उत्पादक देश वियतनाम है, मगर वहां से भी एक माह से कोई माल लोड नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि गरम मसाले की खपत कोरोना वायरस के चलते आम उपभोक्ता मेडिसन समझकर पहले की तुलना में अधिक करने लगा है। इसलिए कहा जा सकता है कि दालचीनी में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं।