एथेनॉल प्लांटों की डिमांड से मक्के की कीमतों में उछाल
मक्का उगाने वाले खेत जल्द ही पेट्रोल पैदा करने वाले कुंए बन जाएंगे
हरियाणा डिलीवरी मक्का 150 रुपए उछलकर 2550 रुपए प्रति क्विंटल पहुंची जयपुर, 23 फरवरी।
एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों की डिमांड के चलते इन दिनों मक्का की कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। वर्तमान में हरियाणा डिलीवरी मक्का के भाव 150 रुपए उछलकर 2550 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। मक्का में यह तेजी तीन सप्ताह के दौरान दर्ज की गई है। भीलवाड़ा स्थित मक्की के कारोबारी संजय अजमेरा ने बताया कि मक्का से एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी जल्द ही मक्का किसानों को एथेनॉल संयंत्रों से जोड़ने की बात कह रहे हैं। इस लिहाज से तो मक्का उगाने वाले खेत पेट्रोल पैदा करने वाले कुंए बन जाएंगे। बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्रोल के साथ 20 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए लाखों टन एथेनॉल की जरूरत होगी। मक्का की डिमांड कम होने के कारण किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। मक्का से एथेनॉल के उत्पादन से मक्का की डिमांड बढ़ेगी और इससे किसानों को बेहतर कीमत मिल सकेगी। अजमेरा ने बताया कि 15 मार्च के बाद बिहार की नई मक्का बाजार में आ जाएगी। भटिंडा केमिकल प्लांट 2550 रुपए तथा पठानकोट स्थित एथेनॉल प्लांट 2590 रुपए प्रति क्विंटल में मक्का की खरीद कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मक्के की फसल छिंदवाड़ा में होती है। इसलिए इसे कॉर्न सिटी का दर्जा मिला हुआ है। यहां पर प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होने की वजह से किसानों को मक्की का सही दाम नहीं मिल पाता है। अब सरकार छिंदवाड़ा में किसानों को मक्की के सही दाम और खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए पीपीपी मॉडल में एथेनॉल प्लांट खोलने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि एथेनॉल प्लांट में छिंदवाड़ा जिले के किसानों को शेयर होल्डर भी बनाया जाएगा। ताकि वे एथेनॉल प्लांट में अपने मक्के के साथ-साथ उसके वेस्टेज का भी उपयोग कर सकते हैं। बिहार के खगड़िया, बेगूसराय तथा गुलाबबाग लाइन में मक्की के भाव बढ़कर 2350 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर निकल गए हैं।