धनिया: घटने लगी आवक, अच्छी तेजी के आसार
मशीनक्लीन 69 से 72 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग
जयपुर, 10 अगस्त। उत्पादक मंडियों में इन दिनों धनिये की दैनिक आवक घटने से इसके भावों में तेजी का रुख बनने लगा है। एक सप्ताह के अंतराल में धनिया करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल (तीन रुपए प्रति किलो) महंगा हो गया है। जयपुर मंडी में होलसेल में मशीनक्लीन धनिया 69 से 72 रुपए प्रति किलो जीएसटी अलग बेचा जा रहा है। इसी प्रकार धनिया कोटा बादामी 66 रुपए तथा ईगल 69 रुपए जीएसटी पेड के भाव चल रहे हैं। ब्रोकर प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि हालांकि धनिये की बिजाई अक्टूबर के आसपास होगी, लेकिन मंडियों में इस साल धनिये का स्टॉक कम है तथा डिमांड अधिक बनी हुई है। इसे देखते हुए दिवाली तक धनिये में अच्छी तेजी के आसार बन सकते हैं। देश में धनिये की पैदावार मुख्य रूप से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात के कुछ इलाकों में भी होती है। वर्तमान में एनसीडैक्स पर भी धनिये के बिकवाल अपेक्षाकृत कम आ रहे हैं। यही कारण है कि लॉकडाउन में भी धनिये की कीमतें घटने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। इस बीच रुपए की तंगी के चलते नए माल का स्टॉक भी नहीं हो रहा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
चक्की आटा नमस्कार 1230 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 190, मधुबाला पोस्तदाना 1150, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 51 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4350 रुपए प्रति 25 किलो।