बिजाई घटने की आशंका से धनिया 500 रुपए क्विंटल और महंगा
कोटा मंडी में मशीनक्लीन बिल्टीकट धनिया बादामी 8000 रुपए बिका
जयपुर, 25 अगस्त। बारिश की कमी के चलते इस साल धनिये की बिजाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। यही कारण है कि एक सप्ताह के दौरान धनिया करीब 500 रुपए प्रति क्विंटल और उछल गया है। कोटा मंडी में मशीनक्लीन बिल्टीकट धनिया बादामी वर्तमान में 8000 रुपए तथा धनिया ईगल 8400 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बने हुए हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित श्रीनाथ ब्रोकर्स के प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि देश में फिलहाल 65 लाख बोरी धनिये का स्टॉक होने का अनुमान है, जबकि नया धनिया आने में अभी लगभग छह माह की देरी है। धनिये की बिजाई दिवाली के आसपास होती है। बारिश नहीं होने से इस वर्ष धनिये की बिजाई कमजोर रहेगी। इसी मनोवृति के कारण धनिये में निरंतर तेजी का रुख देखा जा रहा है। एनसीडैक्स पर भी धनिया महंगा होने से हाजिर बाजार में मजबूती बनी हुई है। उत्पादक मंडियों में सीमित आवक होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली घटने से धनिये में फिलहाल मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। चालू माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में करीब सात दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ आने के कारण परिस्थितियां प्रतिकूल हो गईं थी। कोल्ड स्टोरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण भी बाजार की धारणा तेजी की हो रही है। लिहाजा कहा जा सकता है कि निकट भविष्य में धनिये की कीमतें मजबूत ही बनी रहेंगी।