समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित
जयपुर, 22 अप्रैल। मोडिफाइड लॉकडाउन अवधि में उद्दमियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए उद्योग भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि इकाइयों के संचालन, परिवहन पास, कार्मिकों व श्रमिकों के संबंध में किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम में तीन दूरभाष स्थापित किए गए हैं। कन्ट्रोल रूम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सातों दिन प्रातः 9 से सायं 6.30 बजे तक काम करेगा। कन्ट्रोल रूम का प्रभारी उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढ्डा को बनाया गया है। उद्योग विभाग के कमरा नंबर 112 में स्थापित इस कन्ट्रोल रूम में उप निदेशक राजीव गर्ग व निधि शर्मा, सहायक निदेशक सविता केजरीवाल, आर्थिक अन्वेषक राकेश कुमार सैनी, सुरेन्द्र कुमार दरिया व उद्योग प्रसार अधिकारी कुलदीप बड़सर को लगाया गया है। दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर फोन कर कन्ट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है।