कोरोना एवं ठंड बढ़ने से लौंग में उपभोक्ता मांग बरकरार
मेडागास्कर, इंडोनेशिया तथा जंजीबार में लौंग का स्टॉक कम
जयपुर, 9 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी को देखते हुए इस बार लौंग में मजबूती के आसार बन सकते हैं। कोरोना के चलते लौंग में उपभोक्ता मांग भी बरकरार है। लौंग की नई फसल आने में अभी दो-तीन महीने का समय शेष है। इस बीच मेडागास्कर की लौंग में आयातक तेजी बता रहे हैं। जयपुर मंडी में लौंग के भाव 700 से 750 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। उत्सव ब्रांड लौंग 735 से 755 रुपए प्रति किलो बिकने की खबर है। उधर मेडागास्कर, इंडोनेशिया तथा जंजीबार में लौंग का स्टॉक कम बताया जा रहा है। इसी प्रकार श्रीलंका की लौंग भी काफी बिक चुकी है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित उत्सव कॉर्पोरेशन के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्रीलंका में मौसम प्रतिकूल होने से वहां पर लौंग की फसल कमजोर होने के समाचार मिल रहे हैं। आपको बता दें पिछले तीन साल से लौंग में कारोबारियों को नुकसान लगने से उन्होंने लौंग का स्टॉक कम किया है। वैसे भी सर्दी के दिनों में लौंग की खपत अपेक्षाकृत ज्यादा होती है। लिहाजा कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में लौंग के भाव उछल सकते हैं।