मुख्यमंत्री ने किया वसुंधरा दर्पण स्मारिका का विमोचन
जयपुर, 25 मई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को यहां अपने निवास पर वसुंधरा दर्पण स्मारिका के विशेषांक का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रिका के संरक्षक एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेश पाटोदिया, स्मारिका संयोजक सोहनलाल खंडेलवाल, प्रधान संपादक राजेन्द्र गुप्ता, संपादक सुनील गंगवाल, अमित खंडेलवाल तथा ज्योतिष आचार्य ज्ञानसागर महाराज मौजूद थे। खंडेलवाल ने बताया कि वसुंधरा दर्पण का यह 14वां अंक है। इसमें वसुंधरा राजे सरकार के चार साल में किए गए कार्य एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई है।