बिकवाली दबाव से चना 250 रुपए टूटा
थोक में चना दाल 4100 रुपए से नीचे
जयपुर, 9 जून। स्टॉकिस्टों की बिकवाली से दो-तीन दिन के अंतराल में चना लगभग 250 रुपए और सस्ता हो गया। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना 3525 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिका, जबकि महाराष्ट्र के जयपुर डिलीवरी चने का 3475 रुपए प्रति क्विंटल में व्यापार हुआ। जयपुर मंडी में मीडियम चना दाल के भाव 4075 रुपए प्रति क्वंटल बोले गए। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि एनसीडैक्स टूटने से चने में अभी और गिरावट के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चने और अरहर की खरीदारी रोकने का फैसला किया है। ध्यान रहे चने का एमएसपी 4400 रुपए प्रति क्विंटल है। जानकारों का कहना है कि गोदामों में पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है। अब किसानों से सीधे खरीदारी की जगह सरकार भावांतर योजना के तहत चने और अरहर की खरीदारी करेगी। इसके तहत बाजार भाव और एमएसपी के बीच के अंतर को सरकार सीधे किसान को देगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि सरकारी गोदामों में भारी स्टॉक के चलते सरकार ने ये कदम उठाया है।