नई आवक से 1200 रुपए प्रति किलो टूटी छोटी इलायची
3000 रुपए प्रति किलो पर आई थोक कीमतें
जयपुर, 18 अगस्त। छोटी इलायची यानी खुशबू का खजाना या यूं कहें कि स्वाद बढ़ाने के साथ साथ माउथ फ्रैशनर का मुख्य घटक इलायची अब फिर से चाय एवं पान की शोभा बढ़ाने वाली है। क्योंकि इसके भावों में मंदी आना शुरू हो गया है। छोटी इलायची यानी ग्रीन कारडेमम की कीमतों में इन दिनों गिरावट शुरू हो गई है। एक सप्ताह के दौरान छोटी इलायची के भाव लगभग 1200 रुपए प्रति किलो नीचे आ गए हैं। हाल ही 4200 रुपए प्रति किलो होलसेल में बिक चुकी गायत्री ब्रांड इलायची के भाव वर्तमान में घटकर 3000 रुपए प्रति किलो के आसपास रह गए हैं। दीनानाथ की गली स्थित कारोबारी रामअवतार बजाज ने बताया कि नए माल की आवक एवं स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण छोटी इलायची के भाव टूट रहे हैं। इस बीच छोटी इलायची के समर्थन में डोडा अर्थात ब्लेक कारडेमम के भावों में तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। सिलीगुडी में बड़ी इलायची के थोक भाव वर्तमान में 540 रुपए प्रति किलो खर्चा अलग पहुंच गए हैं। जयपुर में यह 600 रुपए प्रति किलो होलसेल में बिक रही है। सिलिगुड़ी स्थित एनसी भोजराज एंड कंपनी के डायरेक्टर भोजराज जैन कहते हैं कि उनकी कंपनी कई प्रकार के ब्रांड नेम से बड़ी इलायची का कारोबार कर रही है। इनमें थंडरबोल्ड प्रीमियम क्वालिटी प्रमुख है। आपको बता दें बड़ी इलायची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक नेपाल है। उसके भारत व भूटान हैं। सितंबर में छोटी इलायची के भाव और नीचे आने के आसार हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1320,नमस्कार 1371, सारथी 1321 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2900 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले-हल्दी 150, मिर्च 160, धनिया 140 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 180,मधुबाला पोस्तदाना 1100, मधुबाला लौंग675, पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला45 रुपए प्रति किलो।