ब्रांडेड घी 90 रुपए प्रति टिन महंगा
ग्वार व गम में फिर आई गिरावट
जयपुर, 13 अगस्त। त्योहारी मांग आने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में घी एवं खाने के तेलों में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। कृष्णा देशी घी 90 रुपए उछलकर 6390 रुपए प्रति टिन पर पहुंच गया है। इसी प्रकार सरसों सीड दो दिन के अंतराल में 50 रुपए महंगी हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 4150 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। रक्षाबंधन के लिए रिटेलर्स की डिमांड निकलने से एगमार्क सरसों तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड में 10 से 15 रुपए प्रति टिन की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर स्टॉकिस्टों की बिकवाली से बिनौला खल में 100 रुपए निकल गए। इसके भाव आज 3350 से 3475 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि बिनौला खल में और गिरावट के संकेत हैं। ग्वार एवं ग्वार गम में भी नरमी का रुख रहा। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 150 रुपए मंदा होकर 8600 रुपए तथा ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 4200 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोली जा रही थी। मेथी शॉरटैक्स 4700 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– पारस 420 रुपए प्रति लीटर। महान 6450, श्रीसरस 5925, कृष्णा6390, गोकुल 5900, इंडाना 5500,बिलौना 6050, डेयरी फ्रैश 6000, बाबा(काऊ) 6000, बाबा (बफेलो) 5950रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 870 रुपए। सरसों तेल–ज्योति किरण 1400, कबीरा 1440,नेताजी 1420, पवन 1380 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड– चंबल 1370,दीपज्योति 1305, पवन 1300, नेताजी1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर– स्वदेशी 1800 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड– नेताजी1950, कबीरा 1970 रुपए प्रति 15लीटर।