स्टॉकिस्टों की लिवाली से ब्रांडेड घी और महंगा
सोयाबीन एवं मूंगफली रिफाइंड तेल भी मजबूत
जयपुर, 2 जनवरी। स्टॉकिस्टों की मांग निलकने तथा कंपनियों द्वारा भाव बढ़ाए जाने से स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में बुधवार को देशी घी और महंगा हो गया। तीन दिन के अंतराल में ब्रांडेड घी में करीब 150 रुपए प्रति टिन की तेजी दर्ज की गई। उधर मूंगफली तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड में भी मजबूती का रुख देखा गया। अलबत्ता एगमार्क सरसों तेल के भावों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। कारोबारी रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि देशी घी में मजबूती का कारण दूध की कीमतों में तेजी तथा पाइपलाइन खाली होना भी बताया जा रहा है। इस बीच कच्चा नारियल तेज होने से मंगल खोपरा पाउडर 150 रुपए उछलकर 4950 रुपए प्रति 25 किलो पर जा पहुंचा। इसी प्रकार सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 4125 रुपए प्रति क्विंटल पर बढ़ाकर बोले जा रहे थे। भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी- महान 5350, श्रीसरस 5150,कृष्णा 5400, गोकुल 5150, इंडाना5080, बिलौना 5075, डेयरी फ्रैश5150, वंडर 5100, बाबा (काऊ) 5175, बाबा (बफेलो) 5025 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 910 रुपए। सरसों तेल- ज्योति किरण1430, राघव 1470, कबीरा 1500,नेताजी 1475, पवन 1420 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड- चंबल 1335,दीपज्योति 1300, पवन 1285, नेताजी1295 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर- स्वदेशी 1700 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1770,कबीरा 1800 रुपए प्रति 15 लीटर।