कच्चा माल तेज होने से ब्रांडेड पशु आहार महंगा
जयपुर, 4 अप्रैल। पशु आहार जिंस राइस ब्रान, ग्वार कोरमा, डीओआरबी, मक्का और मोलासिस आदि की कीमतों में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है। इन सभी जिंसों से कैटलफीड बनाया जाता है। दो सप्ताह के दौरान डीओआरबी 300 रुपए बढ़कर 1400 रुपए, राइस ब्रान 200 रुपए उछलकर 1800 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। इसी प्रकार मक्का 2300 रुपए तथा ग्वार कोरमा 3200 रुपए प्रति क्विंटल पहले से ही मजबूत चल रहे हैं। मोलासिस भी 300 रुपए की तेजी लेकर 850 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इसे देखते हुए ब्रांडेड पशु आहार भी 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया है। राजस्थान कैटलफीड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता मनोज गुप्ता ने बताया कि कच्चा माल महंगा होने से कैटलफीड की लागत 250 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गई है, जबकि पशु पालक बढ़ी कीमतें चुकाने को आसानी से तैयार नहीं हो रहे हैं। परिणामस्वरूप पशु आहार निर्माताओं को उनकी लागत भी नहीं मिल पा रही है। भाव इस प्रकार रहे:-
पशु आहार– ग्वाला डायमंड 1850,महाराजा सुपर 1925, महाराजा मोहनभोग 1875, महाराजा राजभोग 1775,आशीर्वाद गोल्ड 1850, एस्सार डेयरीस्पेशल 2000 रुपए प्रति क्विंटल।