काला चना नौ माह के न्यूनतम स्तर पर
4250 रुपए प्रति क्विंटल बिका मिल डिलीवरी
जयपुर, 27 अगस्त। वर्तमान में काले चने की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना नौ माह के निचले स्तर पर आ गया है। इसके भाव 4250 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। मीडियम चना दाल4900 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। खरीफ सीजन की बुआई का काम पूरा हो चुका है। अगस्त माह में मानसून में सुधार होने से खरीफ का बुआई रकबा जो जुलाई में पिछड़ गया था, अब लगभग पूरा हो चुका है। अब तक 926लाख हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है। गत वर्ष इस सीजन में966.39 लाख हैक्टेयर में बुआई हुई थी। पिछले साल के मुकाबले बुआई 4.5फीसदी कम हुई है।
दलहनी फसलों की बुआई इस समय3.51 प्रतिशत कम हुई है, जबकि तिलहनी फसलों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। तिलहनी फसलों की बुआई का रकबा मात्र 0.75 फीसदी घटा है। इसी प्रकार मोटे अनाज की बिजाई में 0.30फीसदी की कमी आई है। काले चने के साथ-साथ काबली चना भी निरंतर टूट रहा है। बिकवाली दबाव के चलते जयपुर मंडी में काबली चना बादाम क्वालिटी 4800रुपए तथा सच्चा हीरा काबली चना 4900रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बेचा जा रहा है। त्रिवेणी ब्रोकर्स के बजरंग शर्मा ने बताया कि जयपुर व आसपास की मंडियों में करीब पांच लाख कट्टे काबली चने का स्टॉक है। भाव घटने से स्टॉकिस्टों में घबराहट का माहौल बना हुआ है।
इसी प्रकार मेथी व हल्दी में भी भाव सुधर नहीं पा रहे हैं। मेथी शॉरटैक्स 4700 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी हुई है। हल्दी में भी गिरावट का रुख देखा जा रहा है। ग्वार व ग्वार गम के भाव भी निरंतर टूट रहे हैं। ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 8350 रुपए तथा ग्वार सीड जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन का भाव 4200 से 4250 रुपए प्रति क्विंटल पर नरम बोला जा रहा है।