कालीमिर्च 40 रुपए प्रति किलो महंगी
जयपुर, 4 मई। कालीमिर्च के भावों में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। जयपुर मंडी में इसके भाव 40 रुपए उछलकर 350 से 360 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। हालांकि यह तेजी एक से डेढ़ सप्ताह के दौरान आई है। गौरतलब है कि इस साल नीचे में कालीमिर्च करीब 310 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक चुकी है, जबकि पिछले साल इसके भाव 400 रुपए प्रति किलो के करीब थे। पिछले पांच साल में कालीमिर्च के सबसे ज्यादा दाम वर्ष 2015 में रहे। तब कालीमिर्च 700 रुपए प्रति किलो बिकी थी। इसके बाद श्रीलंका के जरिये वियतनाम से कालीमिर्च आयात के कारण भावों में गिरावट आने लगी थी। वियतनाम से आने वाली इस कालीमिर्च से घरेलू दाम प्रभावित हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि कालीमिर्च की उत्पादन लागत 350 रुपए प्रति किलो के आसपास है। इस साल मौसम परिवर्तन के कारण कालीमिर्च के सबसे बड़े उत्पादक राज्यों में से एक केरल की उपज में कमी आने की आशंका है। लिहाजा कीमतों में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। भाव इस प्रकार रहे:-
लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 125, मिर्च145, धनिया 125 रुपए प्रति किलो। आटा (50 किलो) संस्कार 1220,नमस्कार 1271, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2950, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1450 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना 650, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो।