निर्यात मांग से बंगाल तिल्ली 2000 रुपए तेज
कोलकाता में 6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी
जयपुर, 25 जुलाई। उत्पादन घटने तथा उपभोक्ता मंडियों की डिमांड निकलने से इन दिनों बंगाल तिल्ली (लाल तिल्ली) के भावों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। कोलकाता में बंगाल तिल्ली दो माह के दौरान 2000 रुपए प्रति क्विंटल तेज होकर वर्तमान में 6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। जयपुर मंडी में इसके भाव 6450 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गए हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि ग्वालियर एवं आगरा से लाल तिल्ली की डिमांड लगातार बनी हुई है। चूंकि सफेद तिल्ली की कीमतें वर्तमान में 10,000 रुपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच गई हैं। परिणामस्वरूप बंगाल तिल्ली सस्ती होने से इसका छिलका उतारकर इसे एक्सपोर्ट किया जा रहा है। वैद ने कहा कि उत्पादन बेपड़ता होने से राजस्थान में तिल्ली तेल के प्लांट मात्र 25 फीसदी ही चल पा रहे हैं। इस बीच लाल तिल डली के भाव भी उछलकर 3200 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि इस समय कोरिया के लिए तिल्ली की मांग निरंतर बनी हुई है। लिहाजा बंगाल तिल्ली के भावों में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं।