एडिसल इंडिया ने नारायण सेवा संस्थान को वाहन प्रदान किया
जयपुर, 11 जून। भारत सरकार के उपक्रम एडसिल इंडिया लिमिटेडोने दिव्यांगों का आवागमन सुलभ बनाने के लिए उदयपर के नारायण सेवा संस्थान को एक वाहन टाटा विंगर प्रदान किया। इस मौके पर एडसिल इंडिया के सीएमडी दीप्तिमान दास और नारायण सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजूद थे। 12 दिव्यांगों के साथ टाटा विंगर को एडसिल इंडिया की टीम और पद्मश्री कैलाश मानव की टीम ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर शहर की पहली यात्रा पर रवाना किया। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने एडसिल इंडिया का आभार जताया। ज्ञात हो नारायण संस्थान पिछले 30 सालों में लगभग 3.5 लाख मरीजों का ऑपरेशन करवा चुका है। संस्थान में 1100 बिस्तरों का अस्पताल है। यहां पर 125 डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की मदद से प्रतिदिन करीब 95 रोगियों का ऑपरेशन किया जा रहा है।