फोटो जर्नलिज्म पर सेमिनार 28 सितंबर को
जयपुर 27 सितंबर। फोटो जर्नलिज्म सेमिनार यहां मणिपाल यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से आयोजित इस सेमिनार के माध्यम से छात्रों को फोटो जर्नलिस्ट एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्तमान परिदृश्य और बदलते रुझान साझे किए जाएंगे। यह जानकारी जयपुर के अनुभवी फोटोग्राफर उमेश गोगना, जिन्होंने चित्रकला, गहने,फैशन और डिजिटल फोटाग्राफी पर 150से अधिक सेमिनार आयोजित की हैं, ने दी। कार्यशाला शुक्रवार को प्रात: नौ बजे दीप प्रज्वलन से शुरू होगी। मणिपाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. जी.के. प्रभु अतिथियों का स्वागत करेंगे। इंडिया टुडे समूह के रोहित परिहार एवं शैलेस रावल विभिन्न सत्रों के दौरान फोटाग्राफी पर चर्चा करेंगे। सीएसडीएस के निदेशक विपुल मुद्गल फोटाग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। द वायर के संस्थापक संपादक एम.के. वेणु सत्र के प्रमुख स्पीकर होंगे। ट्रैवल लेखक धर्मेंद्र कंवर भी इस मौके पर अपने अनुभव साझा करेंगी।